HOW TO WRITE AND PUBLISH POST

       

    ब्लॉग में केसे पोस्ट लिखे और केसे पब्लिश करे.



  सबसे पहेले आप अपने ब्लॉग पे लोग इन करे. बाद में आपके ब्लॉग में निचे दिए गये फोटो जेसा आपके ब्लॉग का DASHBOARD खुलेगा.  डेशबोर्ड में आपको ओरेन्ज कलर का राइट साइड में ऊपर कोने में एक बटन NEW POST दिखाई देगा. उस पर क्लिक करने से आपको जो पोस्ट लिखनी हे उसके लिए पेज खुलेगा.





    उसमे आप अपनी पोस्ट लिख सकते हे  फोटो या वीडयो और दूसरी चीजे उस पेज में डालकर उसको वेबसाइट पे रख सकते हे. यदि आप कोई आर्टिकल लिखते हे तो उसमेलेख लिखने और फोटो अपलोड करने के बाद आप लेफ्ट साइड में ऊपर दिए गये ओरेन्ज कलर के PUBLISH बटन को दबाते ही आपका आर्टिकल आपकी वेबसाईट पे  प्रकाशित हो जायेगा.  अगर आप उस लेख को पब्लिश नहीं करना चाहते हे और उसे SAVE  करके रखना चाहते हे तो SAVE बटन पर क्लिक कर दे. बाद में वो लेख आपके पोस्ट की डेशबोर्ड पर ड्राफ़ में सेव हो जायेगा. बाद में उस लेख को कभी भी एडिट करके या ओरिजिनल रूप में भी पब्लिश कर सकते हे.